पूर्व ग्रुप ‘डी’ से ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘सी’ में ही उपयुक्तता परीक्षा, पीक्‍यू, एलडीसीई, जीडीसीई आदि हेतु वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्रों के लिए उत्तर कंजिका प्रकाशित करने के संबंध में रेलवे बोर्ड का स्पष्टीकरण : RBE No. 91/2022

पूर्व ग्रुप ‘डी’ से ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘सी’ में ही उपयुक्तता परीक्षा, पीक्‍यू, एलडीसीई, जीडीसीई आदि हेतु वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्रों के लिए उत्तर कंजिका प्रकाशित करने के संबंध में रेलवे बोर्ड का स्पष्टीकरण : RBE No. 91/2022

पूर्व ग्रुप ‘डी’ से ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘सी’ में ही उपयुक्तता परीक्षा, पीक्‍यू, एलडीसीई, जीडीसीई आदि हेतु वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्रों के लिए उत्तर कंजिका प्रकाशित करने के संबंध में रेलवे बोर्ड का स्पष्टीकरण : RBE No. 91/2022

आरबीई सं. 91/2022

भारत सरकार/GOVERNMENT OF INDIA
रेल मंत्रालय/MINISTRY OF RAILWAY
(रेलवे बोर्ड/RAILWAY BOARD)

सं. ई(एनजी)I/2018/पीएम1/4

नई दिल्‍ली, दिनांक 03.08.2022

महाप्रबंधक (कार्मिक)
सभी क्षेत्रीय रेलें/उत्पादन इकाइयां
(मानक डाक सूची के अनुसार)

विषय: पूर्व ग्रुप ‘डी’ से ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘सी’ में ही उपयुक्तता परीक्षा, पीक्‍यू, एलडीसीई, जीडीसीई आदि के माध्यम से पदोन्‍नति के लिए चयन – वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्रों के लिए उत्तर कंजिका प्रकाशित करने के संबंध में स्पष्टीकरण।

उक्त विषय पर आपका ध्यान बोर्ड के दिनांक 19.05.2022 के समसंख्यक पत्र (आरबीई सं.59/2022) की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके तहत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के आधार पर विभागीय चयनों में प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न गलत होने पर मूल्यांकन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के लिए स्पष्टीकरण जारी किए गए हैं।

कुछ रेलों दवारा मांगे गए स्पष्टीकरणों पर बोर्ड ने इस मामले की समीक्षा की है और यह विनिश्चय किया गया है कि उक्त पत्र में अंतर्विष्ट अनुदेशों को जारी रखा जाए। जैसा कि एक क्षेत्रीय रेलवे द्वारा सुझाव दिया गया है, पारदर्शिता और यथार्थता लाने के लिए एक आपत्ति ट्रैकर प्रणाली शुरू करने के सबंध में यह सूचित किया जाता है कि रेलें स्वयं की प्रणाली तैयार कर सकती है जैसा कि कुछ रेलों द्वारा पहले ही किया जा चुका है। इस संबंध में दक्षिण रेलवे द्वारा अपनाई गई प्रणाली तत्काल संदर्भ हेतु इस पत्र के साथ संलग्न है।

इससे इस मुद्दे पर उत्तर मध्य रेलवे के दिनांक 06.06.2022 के पत्र सं. 797-ई/एनसीआर/पॉलिसी/सलेक्शन/2022 और दक्षिण मध्य रेलवे के दिनांक 14.06.2022 के पत्र सं, पी(आर)605/XV का निपटारा हो जाता है।

कृपया पत्र की पावती दें।

संलग्‍नक: यथोक्‍त

(सजय कुमार)
उप निदेशक स्थापना (एन)
रेलवे बोर्ड

suitability-exam-ldce-gdce-pq-objective-question-answer-sheet-railway-board-clarification-rbe-no-91-2022

Source: Click to view/download PDF

Follow us on Telegram ChannelTwitter and Facebook for all the latest updates

COMMENTS