वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नोशनल वेतन निर्धारण का अर्धमासिक रिपोर्ट Notional Pay Fixation of Pre-2006 Retired Employees – Half Yearly Return

वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नोशनल वेतन निर्धारण का अर्धमासिक रिपोर्ट Notional Pay Fixation of Pre-2006 Retired Employees – Half Yearly Return

वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नोशनल वेतन निर्धारण का अर्धमासिक रिपोर्ट Notional Pay Fixation of Pre-2006 Retired Employees – Half Yearly Return

कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (मध्य कमान)
करियप्पा मार्ग, कैण्ट लखनऊ-266002
Office of the Principal Controller of Defence Accounts (Central Command)
Cariappa Road, Cantt., Lucknow, Pin Code-226002

सं. वे.त./3088/Report/7th CPC                                   दिनांक: 01.01.2021

सेवा में,

प्रभारी अधिकारी,
सभी उप कार्यालय

विषय: वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नोशनल वेतन निर्धारण का अर्धमासिक रिपोर्ट।

सन्दर्भ: इस अनुभाग के पत्रांक सं० वे०त०/3088 /पेंशन रिवी०/ 2019 दिनांक : 13/06/2019, 21/08/2019, 26.1.2019, 04.02.2020, 08.06.2020 और 08/09/2020

************************

इस कार्यालय के संदर्भित पत्र का अवलोकन करें। जिसमें वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नोशनल वेतन निर्धारण से सम्बन्धित रिपोर्ट मांगी गयी थी, जिन्हें कुछ उपकार्यालयों द्वारा प्रेषित नहीं किया जा रहा है जिसेउच्चाधिकारी द्वारा गम्भीरता से लिया गया है। वांछित रिपोर्ट निम्नलिखित प्रोफ़ार्मा में प्रेषित करें ताकि संकलन उपरान्त मुख्यालय को शीघ्र प्रेषित की जा सके।

दिनांक: 01/01/2016 पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके सरकारी कर्मचारियों की कुल सं० ऐसे मामलों की संख्या जिनकी संशोधित अन्तिम वेतन प्रमाण सह आंकडा – सामग्री (LPC-Cum-Data sheet) प्राप्त हो चुकी है। ऐसे मामलों की संख्या जिनकी संशोधित अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र सह आंकडा – सामग्री (LPC-Cum-Data sheet) स्वीकृत कर PSA को अग्रेषित की जा चुकी है। बकाया मामले

आपके कार्यालय के अन्तर्गत आनेवाली यूनिट में कुल कितने कर्मचारियों की संख्या है उसे उपरोक्त Proforma कालम (1) में अवश्य अंकित करे जिससे ज्ञात हो सके कि आपके कार्यालय के अन्तर्गत आनेवाली यूनिटो में कितने कर्मचारियों की संख्या है ।  जिसका Pre-2016 में वेतन निर्धारन होना है।

यदि उपर्युक्त विषयक रिपोर्ट में कोई मामला शेष नहीं है तो इस संबंध में एक Completion Report वेतन तकनीक की वेवसाइट पर [email protected] पर भी प्रेषित करें।

लेखाधिकारी (वे० त०)

प्रतिलिपि

प्रभारी अधिकारी    PCDA (CC) Lucknow की वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु।

स्‍वचलन कक्ष (स्‍थनीय)

लेखाधिकारी (वे०त०)

notional-pay-fixation-of-pre-2006-retired-employees-half-yearly-return

http://pcdacc.gov.in/download/circularsnew/pay_tech080121_0001.pdf

Follow us on Telegram ChannelTwitter and Facebook for all the latest updates

COMMENTS