8th Pay Commission: Government response on delay in notification of eighth CPC
वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में आठवें वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना में हो रही देरी के विषय में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बताया कि आठवें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC) के गठन हेतु टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) के लिए रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तथा सभी राज्यों से 17 जनवरी 2025 और 17 फरवरी 2025 को सुझाव मांगे गए थे। अभी तक सभी विभागों से इनपुट्स प्राप्त नहीं हुए हैं, इसलिए अधिसूचना जारी नहीं की गई है। सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन का निर्णय ले लिया है और इसके लिए वित्तीय स्थिति बाधा नहीं है। आयोग की अधिसूचना उचित समय पर जारी की जाएगी, और उसके बाद अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
DEPARTMENT OF EXPENDITURE
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTIONS No. 2642
TO BE ANSWERED ON TUESDAY, AUGUST 12, 2025/ SRAVANA 21, 1947 (SAKA)
“EIGHTH CPC”
2642: Shri Javed Ali Khan:
Will the Minister of Finance be pleased to state:
(a) the details of dates on which inputs regarding constitution of Eighth CPC were sought from major stakeholder, including Ministries/Departments of Central Government;
(b) the details of responses received from above Ministries/Departments along with the date of their receipt;
(c) the reasons as to why Government has failed to notify the Commission even after lapse of around 7 months;
(d) whether fiscal condition of Central Government is not commensurate to constitute Eighth CPC;
(e) if so, the reasons and factors responsible for such a poor fiscal condition; and
(f) the timeline by which the Commission would be notified and Chairperson and Members would be appointed?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE
(SHRI PANKAJ CHAUDHARY)
(a): Inputs for the terms of reference of the Eighth CPC had been sought from the Ministry of Defence, Ministry of Home Affairs, Department of Personnel & Training and all the States vide communications dated 17.01.2025 and 17.02.2025.
(b) & (c): The inputs sought are still being received and the official notification would be issued in due course.
(d): It has been decided by the Government to constitute the 8 Central Pay Commission.
(e): Does not arise.
(f): Official notification would be issued in due course. The Chairperson and Members of the 8th CPC would be appointed once the 8th CPC is notified by the Government.
****
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्यय विभाग
राज्य सभा
लिखित प्रश्न संख्या – 2642
मंगलवार; 72 अगस्त; 2025/27 श्रावण; 1947 (शक)
आठवां केन्द्रीय वेतन आयोग
2642. श्री जावेद अली खान:
क्या कित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन के संबंध में केन्द्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों सहित प्रमुख हितधारकों से निविष्टियां प्राप्त करने के लिये जिन-जिन तिथियों को अनुरोध किया गया था, उनका ब्यौरा क्या है;
(ख) उपर्युक्त मंत्रालयों/विभागों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं का ब्यौरा क्या है तथा उनकी प्राप्ति किन-किन तिथियों को हुई है;
(ग) सरकार द्वारा लगभग 7 महीने व्यतीत हो जाने के उपरांत भी आयोग को अधिसूचित न किए जाने के क्या कारण हैं;
(घ) कया केन्द्र सरकार की राजकोषीय स्थिति आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन के अनुरूप नहीं है;
(ड.) यदि हां, तो ऐसी कमजोर राजकोषीय स्थिति के लिए जिम्मेदार कारण और कारक क्या हैं; और
(च) आयोग को कब तक अधिसूचित किया जाएगा तथा अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति कब तक की जाएगी?
उत्तर
वित्त राज्य मंत्री (श्री पंकज चाँधरी)
(क): दिनांक 17.01.2025 और दिनांक 17.02.2025 के पत्र के माध्यम से रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और सभी राज्यों से 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के विचारार्थ विषय के लिए इनपुट मांगे गए थे।
(ख) एवं (ग): मांगे गए इनपुट्स अभी भी प्राप्त हो रहे हैं और इसकी आधिकारिक अधिसूचना यथा समय जारी की जाएगी।
(घ): सरकार द्वारा 83वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के गठन करने का निर्णय लिया गया है।
(ड): प्रश्न नहीं उठता।
(च): आधिकारिक अधिसूचना यथा समय जारी की जाएगी। सरकार द्वारा 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
COMMENTS