CGHS Jabalpur: मै. आदित्य डेन्टल कलीनीक, जबलपुर दिनांक 11.09.2025 से सीजीएचएस पैनल से बाहर
भारत सरकार
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
अपर निदेशक का कार्यालय
केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना
1544/ए नेपियर टाउन जबलपुर(म.प्र )482001
फाइल संख्या. 6-8/2025/स्था/केसस्वायो/जबल/2439-46
दिनांंक 11.09.2025
प्रति,
मै. आदित्य डेन्टल क्लीनीक,
शॉप न. 17, सत्यमेव जयते कॉम्प्लेक्स,
तहसील परिसर, जबलपुर।
विषय – मै. आदित्य डेन्टल कलीनीक को सीजीएचएस पैनल से बाहर करने विषयक।
सन्दर्भ – मै. आदित्य डेन्टल क्लीनीक के पत्र दिनाक॑ 09.09.25.
महोदया,
उपरोक्त विषयान्तर्गत अपने पत्र का सन्दर्भ ग्रहण करें जिसमें आपके द्वारा सीजीएचएस ईम्पैनलमेन्ट को विड्रॉल करने हेतु आवेदन किया है।
इस विषयक, मै. आदित्य डेन्टल क्लीनीक को सीजीएचएस जबलपुर के मान्यता प्राप्त अस्पतालों के पैनल से बाहर करने का अनुमोदन एतद्वारा प्रदान किया जाता है जो कि आज दिनाक 11.09.2025 से प्रभावी होगा।
ह./-
अपर निदेशक
केसस्वायो जबलपुर
सूचनार्थ प्रतिलिपि-
- प्रभारी अधिकारी वेलनेस केन्द्र क्र.01,02,03,04,05 एवं 06.
- लेखा अनुभाग स्थानीय।
- नोडल अधिकारी, एमसीटीसी को इस आशय के साथ कि पत्र को सीजीएचएस वेबसाईट पर प्रकाशित करने का कष्ट करें।
- नोडल अधिकारी, एनएचए को आवश्यक कार्यवाई हेतु।
COMMENTS