उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक – अक्‍टूबर 2020 / All India Consumer Price Index – October, 2020

उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक – अक्‍टूबर 2020 / All India Consumer Price Index – October, 2020

उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक – अक्‍टूबर 2020 / All India Consumer Price Index – October, 2020

भारत सरकार
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
श्रम ब्यूरो

‘क्‍लेमोंट’, शिमला-171 004
दिनांक : 27 नवम्बर, 2020

संख्या-5/1/ 2020-सी .पी .आई.

प्रेस विज्ञप्ति

औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016-100)- अक्तूबर, 2020

 

श्रम ब्यूरो, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से संबंधित कार्यालय द्वारा हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन संम्पूर्ण देश में फैले हुए 88 महत्वपूर्ण औद्योगिक केन्द्रों के 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा मूल्यों के आधार पर किया जाता है। सूचकांक का संकलन 88 औद्योगिक केन्द्रों एवं अखिल भारत के लिए किया जाता है और आगामी हर महीने के अंतिम कार्यदिवस पर प्रसारित किया जाता है। अक्तूबर, 2020 के लिए सूचकांक इस प्रेस विज्ञप्ति में दिया जा रहा है।

अक्तूबर, 2020 का अखिल-भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक) 1.4 अंक बढ़कर 119.5 (एक सौ उन्‍नीस दशमलव पांच) अंकों के स्तर पर संकलित हुआ। सूचकांक में सितम्बर एवं अक्तूबर, 2020 के बीच (+) 1.19 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि पिछले वर्ष इन्हीं दो महीनों के बीच (+) 0.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

सूचकांक में दर्ज वृद्धि में अधिकतम योगदान खाद्य समूह का रहा जिसने कुल बदलाव को (+) 1.29 बिंदु प्रतिशत्‌ता से प्रभावित किया। मदों में अरहर दाल, पोल्ट्री (चिकन), अंडे (मुर्गी), बकरे का मांस, सरसों का तेल, सूरजमुखी का तेल, बैंगन, बंद गोभी, गाजर, फूल गोभी, हरी मिर्च, लौकी, भिण्डी, आलू, मटर, प्याज, घरेलू बिजली, डॉक्टर फीस, बस प्रभार, इत्यादि सूचकांक को बढ़ाने में सहायक रहे। इसके विपरीत, गेहूं, ताजी मछली, टमाटर, सेब, इत्यादि ने सूचकांक में दर्ज वृद्धि को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

 

केन्द्र-स्तर पर डुम-डुमा तिनसुकिया, पटना और रामगढ़ के सूचकांक में अधिकतम 4 अंकों की वृद्धि रही। अन्य 9 केन्द्रों में 3 अंक, 24 केन्द्रों में 2 अंक तथा 33 केन्द्रों में | अंक की वृद्धि रही। शेष 19 केन्द्रों के सूचकांक स्थिर रहे।

अक्तूबर, 2020 के लिए मुद्रास्फीति दर पिछले महीने के 5.62 प्रतिशत तथा गत वर्ष के इसी माह के 7.62 प्रतिशत की तुलना में 5.91 प्रतिशत रही। खाद्य-स्फीति दर पिछले माह के 7.51 प्रतिशत एवं एक वर्ष पूर्व इसी माह के 8.60 प्रतिशत की तुलना में 8.21 प्रतिशत रही।

साल-दर-साल सी.पी.आई.-आई डब्‍ल्‍यू पर आधारित मुद्रास्‍फीति की दर
(सामान्‍य एवं खाद्य)

expected_da

सितम्‍बर एवं अक्‍टूबर, 2020 के लिए अखिल-भारत समूह-वार
सी.पी.आई.-आई. डब्‍ल्‍यू

क्र.सं. समूह सितम्‍बर, 2020 अक्‍तूबर, 2020
I खाद्य एवं पेय पदार्थ 119.7 123.0
II पान, सुपारी, तंबाकू एवं नशीले पदार्थ 131.6 132.5*
III ईंधन एवं प्रकाश 117.6 117.4
IV आवास 113.5* 113.5*
V कपड़े एवं जूते 125.6 126.4
VI विविध 116.8 117.0
सामान्‍य सूचकांक 116.8 117.0

*सूचकांक को 2 दशमलव स्‍थानों से राउंड किया गया है।

expected_da

सी.पी.आई-आई.डब्‍ल्‍यू. की आगामी कड़ी नमम्‍बर, 2020 माह के लिए दिन गुरूवार, दिसम्‍बर 31, 2020 को जारी की जाएगी। यह कार्यालय की वेबसाईट www.labourbureaunew.gov.in पर भी उपलब्‍ध रहेगा।

(श्‍याम सिंह नेगी)
उप महानिदेशक

Click here to view/download PDF

Follow us on Telegram ChannelTwitter and Facebook for all the latest updates

COMMENTS