7th CPC Dearness Allowance: केन्‍द्रीय कर्मियों को जल्‍द ही मिल सकता है वेतन बढ़ोत्‍तरी का लाभ – मोदी सरकार कर सकती है महंगाई भत्‍ते में बढ़ोत्‍तरी की घोषणा

7th CPC Dearness Allowance: केन्‍द्रीय कर्मियों को जल्‍द ही मिल सकता है वेतन बढ़ोत्‍तरी का लाभ – मोदी सरकार कर सकती है महंगाई भत्‍ते में बढ़ोत्‍तरी की घोषणा

7th CPC Dearness Allowance: केन्‍द्रीय कर्मियों को जल्‍द ही मिल सकता है वेतन बढ़ोत्‍तरी का लाभ – मोदी सरकार कर सकती है महंगाई भत्‍ते में बढ़ोत्‍तरी की घोषणा

केन्‍द सरकार के कर्मचारियों को इसी माह मोदी सरकार वेतन बढ़ोत्‍तरी का तौहफा दे सकती है। यदि सूत्रों पर भरोसा करें तो केन्‍द्र सरकार जल्‍द ही महंगाई भत्‍ते में बढ़ोत्‍तरी की घोषणा कर सकती है।

अखिल भारतीय उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (AICPIN) की घोषणा के साथ ही कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्‍ते में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की चर्चा तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि केन्‍द्र सरकार अपने करीब 48 लाख कर्मचारियों तथा 65 लाख पेन्‍शनराें के लिए महंगाई भत्‍ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि इसी माह कर सकती है।

वर्ततान में कार्मिकों को 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्‍ते का लाभ प्राप्‍त हो रहा है। प्रस्‍तावित वृद्धि के बाद यह 34 प्रतिशत हो जाएगा।

आपको बताते चलें कि केन्‍द्र सरकार बढ़ते महंगाई से अपने कर्मचारियों एवं पेंशनरों को राहत देने के लिए महंगाई भत्‍ते तथा महंगाई राहत के रूप में वर्ष में दो बार अर्थात् जनवरी एवं जुलाई माह में इनकी दराें में वृद्धि करती है।

7th-cpc-dearness-allowance-modi-govt-may-announce-increase-in-dearness-allowance-this-month

देशव्‍यापी कोरोना संकट के बावजूद भी केन्‍द्र सरकार के कार्मिकों को पिछले अक्‍टूबर 2021 में उस समय प्राप्‍त 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत की दर से लाभ प्रदान किया गया था।

हालांकि सरकार ने मिडिया रिपोर्टों के अनुसार सरकार इसी माह महंगाई भत्‍ते की बढ़ोत्‍तरी पर कोई निर्णय ले सकती है परन्‍तु अभी तक इस सम्‍बन्‍ध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

विदित हो कि केन्‍द्र सरकार के विभिन्‍न कर्मचारी संगठनों द्वारा पिछले काफी समय से 7वें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्‍टर में बदलाव की मांग की जाती रही है। कर्मचारी संगठनों द्वारा फिटमेंट फैक्‍टर को वर्तमान में सरकार द्वारा लागू 2.57 प्रतिशत को बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत करने की मांग की जाती रही है। यदि ऐसा होता है तो न्‍यूनतम वेतन 18000 से बढ़‍कर 26000 प्रति माह हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट

Follow us on Telegram ChannelTwitter and Facebook for all the latest updates

COMMENTS