8th Pay Commission – NC-JCM Staff Side calls a formal meeting on November 15, 2025
जैसा कि आपको पता है कि भारत सरकार द्वारा दिनांक 3 नवम्बर 2025 को जारी राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से आठवें वेतन आयोग (8th CPC) के गठन की घोषणा की गई है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय परिषद (स्टाफ साइड) संयुक्त परामर्श मशीनरी (JCM) की स्थायी समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक 15 नवम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय परिषद (स्टाफ साइड) – जे.सी.एम. सचिवालय, 13-सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली में होगी। बैठक में आठवें वेतन आयोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी ताकि कर्मचारियों के हितों से जुड़ी मांगों एवं सुझावों को सुव्यवस्थित रूप से सरकार के समक्ष रखा जा सके। राष्ट्रीय परिषद (स्टाफ साइड) – जे.सी.एम. के सचिव श्री शिव गोपाल मिश्रा ने स्थायी समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे उक्त तिथि और समय पर बैठक में उपस्थित होकर विचार-विमर्श में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
Shiva Gopal Mishra
Secretary
Ph.: 23382286
National Council (Staff Side)
Joint Consultative Machinery
13-C, Ferozshah Road, New Delhi – 110001
E-Mail : nc.jom.np[at]gmail.com
No.NC-JCM-2025/8th CPC
November 7, 2025
All Standing Committee members
of the National Council (Staff Side) JCM
Dear Comrade,
As you are aware that the notification regarding the formation of the Eighth Pay Commission has been issued by the Government of India vide its Gazette Notification dated 3/11/2025.
Hence, it has been decided that a meeting of Standing Committee members of National Council JCM (Staff Side) regarding for discussion relating to 8th CPC matter to be held on 15/11/2025 at 11.00 a.m at the Secretariat of National Council (Staff Side) -JCM, 13-C, Ferozshah Road New Delhi.
All Standing Committee members of National Council (Staff Side)- JCM are requested to attend the said meeting on the date and time referred to above.
Yours fraternally,
Sd/-
(Shiva Gopal Mishra)
Secretary


COMMENTS